पुरुष को जन्म देने वाली महिला नहीं कमजोर एम.एम.पी.एस. में बालिका दिवस मनाया

( 15432 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jan, 20 08:01

पुरुष को जन्म देने वाली महिला नहीं कमजोर  एम.एम.पी.एस. में बालिका दिवस मनाया

उदयपुर,   महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, उदयपुर में राष्ट्रीय बालिका-दिवस के अन्तर्गत लिगल लिट्रेसी क्लब के तहत् विभिन्न कार्यक्रम करवाए गए। विद्यालय की छात्रा प्रमुख सौम्या व्यास, उत्कृष्ट डिबेटर मुमुक्षा पालीवाल, राष्ट्रीय तैराक वसुन्धरा सिंह चौहान, ताईक्वान्डो चैम्पियन सांजली वैष्णव, टेक क्रिएशनस् नेशनल चैम्पियन नमिता लुकंड एवं सेजल बम्बोरी ने अपने जीवन में शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में छात्राओं स अपने अनुभव साझा किए तथा उन्हें हार से सीख लेकर दुगुनी ऊर्जा से लक्ष्य प्राप्ति हेतु अग्रसर होने हेतु प्ररित किया।

कार्यक्रम में छात्र अभिनेता दीगेन भाटिया एवं प्रणित शर्मा क नेतृत्व, सोजी सेम्युल एवं अनिल पानेरी के निर्देशन में छात्राओं ने ‘बेटी पढाओं बेटी बचाओ‘ विषय पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। विद्यालय की काउंसलर पूजा शर्मा ने छात्राओं को गुड टच, बेड टच के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन लिगल लिट्रेसी क्लब की अध्यक्षा जेनब साबुनवाला ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य संजय दत्ता ने छात्राओं को अपना आत्मविश्वास बनाए रखने तथा शिक्षा के द्वारा अपना सर्वांगीण विकास करने, मानसिक योग्यता को मजबूत कर अपनी योग्यता और अवसर को समझ कर उसका पूरा उपयोग करने की सीख दी तथा स्वयं पर पूरा विश्वास रखते हुए किसी भी प्रकार से कमजोर न समझ कर अपना तथा राष्ट्र का भविष्य सुदृढ करने हेतु अनवरत प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन लिगल लिट्रेसी क्लब की प्रभारी श्वेता सुखवाल ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.