प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ब्राजील के राष्‍ट्रपति ज़ाईर मेसियस बोल्‍सोनारो के बीच नई दिल्‍ली में वार्ता सम्‍पन्‍न

( 7722 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 20 10:01

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ब्राजील के राष्‍ट्रपति ज़ाईर मेसियस बोल्‍सोनारो के बीच नई दिल्‍ली में वार्ता सम्‍पन्‍न

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ब्राजील के राष्‍ट्रपति जाएर मेसियस बोल्‍सोनारो की नई दिल्‍ली में हुई बातचीत के बाद 11 समझौतों किए गए। ये समझौते स्‍वास्‍थ्‍य, जैव ऊर्जा सहयोग, सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान, भू-गर्भ और खनिज संसाधन  सहित अनेक महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में हुए हैं। साइबर सुरक्षा, विज्ञान और तकनीकी, पशुधन तथा डेयरी क्षेत्र में भी समझौते हुए हैं।
ब्राजील की राष्‍ट्रपति की यात्रा से अलग चार और समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। बातचीत के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा दोनों देशों के बढ़ते संबंधों का परिचायक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि राष्‍ट्रपति बोल्‍सोनारो इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि हैं।
श्री मोदी ने कहा कि भारत-ब्राजील के कूटनीटिक संबंध साझा आदर्शों पर आधारित हैं। उन्‍होंने कहा कि दोनों देश अनेक अंतर्राष्‍ट्रीय मंचों पर मिलकर काम करते हैं और एक-दूसरे की विकास यात्रा में सहभागी हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.