स्वायत शासन मंत्री धरीवाल कोटा में करेंगे ध्वजारोहण

( 12563 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 20 05:01

स्वायत शासन मंत्री धरीवाल कोटा में करेंगे ध्वजारोहण

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा    स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री रविवार 26 जनवरी को प्रातः 9.05 बजे अंटाघर चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर प्रातः 9.15 बजे महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में  ध्वाजारोहण कर परेड निरीक्षण करेंगेऔर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। धारीवाल स्वतंत्रता सैनानियों और युद्ध सैनिक वीरांगनाओं का सम्मान केरेंगे एवं जिला प्रशासन की और से प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। 

        समारोह में महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर द्वारा किया जायेगा।  सामूहिक ड्रिल प्रदर्शन एवं सामूहिक गान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।  विभिन्न विभागों की विकास की थीम पर आधारित झांकियों एवं बैंडवादन का प्रदर्शन किया जायेगा।  मुख्य अथिति द्वारा मार्चपास्ट व झांकी के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर एक बजे जेके पवेलियन स्टेडियम में जिला प्रशासन व नगर निगम के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। अपरान्ह 3 बजे स्काउट रैली का समारोह का आयोजन महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में किया जायेगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांय 6 बजे श्रीनाथपुराम स्थित यूआईटी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस आयोजन का आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।

विविध कार्यकर्मो में भाग लेंगे

             स्वायत्त शासन मंत्री26 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे आकाशवाणी के पास स्थित महर्षि दधीचि के नये भवन का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1 बजे सेठ भामाशाह मण्डी में सेठ भामाशाह भवन में गणतंत्र दिवस महोत्सव एवं सम्मान समारोह में भाग लेंगे। सांय 6 बजे नयापुरा थाने के सामने नगर निगम के कार्यो का उद्घाटन करेंगे। सांय 7 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विज्ञान नगर जैन मंदिर के पीछे जस्ट फॉर यू संस्थान द्वारा स्वच्छ कोटा अभियान का शुभारम्भ करेंगे

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.