बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के माध्यम से आमजन को किया जागरूक

( 9376 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 20 05:01

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के माध्यम से आमजन को किया जागरूक

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा  जिला सेवा प्राधिकरण के द्वारा बालिका दिवस पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए जनजागरण रैली का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग के सहयोग से किया गया। 
जिला एवं सेशन न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयापुरा बाग से प्रारम्ीा होकर नयापुरा थाना, चमन होटल, मोन्टेसरी स्कूल, मुख्य डाक घर अदालत व कलेक्ट्री चौराहे होती हुई महाराव भीम सिंह चिकित्सालय परिसर आईएमए हॉल में पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कहा कि आज बालिका दिवस के अवसर पर हम सब संकल्प करंे कि बेटी व बेटा दोनों को एक समान समझे। बेटी को मान-सम्मान देकर पढ़ने का अवसर प्रदान करें। 
रैली में बालिकाओं ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, नर हो या नारी, साक्षर होंगे सारे, हम सबने ठाना है-बालिकाओं को साक्षर बनाना है, बेटी पढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा, शिक्षित परिवार-सुखी परिवार, सब पढ़ें-सब बढ़े, शिक्षित हो-सशक्त हो नारों के साथ संदेश दिया। रैली में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नयापुरा बाग, छोटी महारानी, बड़ी महारानी, अंकलक स्कूल रामपुरा, कोटा बाल विद्यालय, सिविल लाईन्स विद्यालय, वोकेशनल विद्यालय नयापुरा, मोन्टेसरी विद्यालय आदि के छात्र-छात्रा व स्काउटस गाईड, रोवर रेजर, अधिवक्ता, पैरालीगल वोलिन्टीयर्स, चाईल्डलाईन टीम सदस्य एवं जिला विधिक सेवा प्रधिकरण का स्टॉफ सम्मिलित हुये। 
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र प्रताप सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मनोज मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उमेश शर्मा, स्काउट मण्डल सचिव यज्ञदत्त हाड़ा, सीओ गाइड प्रीति कुमारी, शाला प्राचार्य साधना अग्रवाल, कोशिश एनजीओ पंकज शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता भुवनेश शर्मा, पैनल अधिवक्ता पीएलवी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.