एक दिवसीय मतदाता जागरूकता शिविर

( 6179 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 20 12:01

आमजन को वोट के प्रति जागरूक करने की दिलाई शपथ

एक दिवसीय मतदाता जागरूकता शिविर

उदयपुर  भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला निर्वाचन कार्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता डाॅ. रेणू राठोड ने बताया कि शिविर में छात्र छात्राओं को अपने वोट की ताकत एवं उसके उपयोग के बार में जानकारी दी साथ ही वोटर लिस्ट में किस तरह से अपना नाम जुडवाना, वोट आईडी कार्ड बनाना, आईडी कार्ड में किस तरह सुधार किया जा सकता है आदि के बारे में जानकारी दी।  इस अवसर पर जिला समन्वयक टीम के पुष्पेन्द्र सिंह, देवीलाल गर्ग चन्द्रभानु व्यास ने वोट की अहमियता समझाते हुए स्वयंसेवकों को वोटर आई.डी. बनवाने तथा जिन लोगों के वोटर आई.डी. कार्ड बन चुके हैं। उनसे मत का प्रयोग करने हेतु जागरूकता अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर प्रोक्टर डाॅ. राजेन्द्र सिंह शक्तावत, फार्मेसी अधिष्ठाता, प्रो. महेन्द्र सिंह राणावत ने बारी-बारी से स्वयंसेवकों को मत के प्रयोग की अनिवार्यता को समझाया कि जिन नवयुवकों की उम्र 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुकी हैैं? और अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है। तो आज ही अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ. से मिलकर अथवा निर्वाचन विभाग के पोर्टल दअेचण्पद  आॅनलाईन पंजीयन करवा कर लोकतंत्र के प्रहरी होने का गौरव प्राप्त करें। पर  जिसे स्वयं सेवकों ने हाथों हाथ लिया तथा शपथ ली कि वे अपने आस-पास समाज के बीच लोगों को मत का प्रयोग हेतु जागरूक बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे तथा स्वयं भी मत का प्रयोग करेंगे एवं दूसरों को भी मत के प्रयोग के लिए पूर्ण सहयोग करंेगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ. जे.एस. भाटी ने स्वयंसेवकों को मत का प्रयोग करने की शपथ ‘‘लोक तन्त्र की कड़ी ना टूटे, कोई मतदाता ना छूटे’’  दिलवाई। यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महिपाल सिंह देवड़ा एवं श्री सृष्टिराज सिंह चुण्डावत ने दी।    

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.