26 को, मिलेगा समस्याओं पर ज्योतिषीय समाधान का परामर्श

( 13504 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 20 08:01

नि:शुल्क वैदिक ज्योतिष शिविर 26 को, मिलेगा समस्याओं पर ज्योतिषीय समाधान का परामर्श

 26 को, मिलेगा समस्याओं पर ज्योतिषीय समाधान का परामर्श

उदयपुर, जय हनुमान राम चरित मानस प्रचार समिति, नक्षत्र ज्योतिष शोध संस्थान व एम स्क्वायर के संयुक्त तत्वावधान में 26 जनवरी को नि:शुल्क वैदिक ज्योतिष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जहां एक ओर ज्योतिष के महत्व पर संगोष्ठी होगी, वहीं दूसरी ओर विभिन्न पारिवारिक, व्यावसायिक समस्याओं के समाधान के लिए ज्योतिषीय परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा।
समिति के संस्थापक सचिव पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि यह शिविर शोभागपुरा सौ फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा। शिविर में कुण्डली मिलान, हस्तरेखा भाग्य, वास्तु दोष निवारण, विवाह मांगलिक दोष निवारण, धन की प्राप्ति कैसे हो, ग्रह शांति, परिवार में अनबन आदि विषयों पर वार्ता होगी। इस शिविर में मुख्य आचार्य नक्षत्र ज्योतिष शोध संस्थान के संरक्षक प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं. निरंजन भट्ट होंगे। उन्होंने कहा कि ज्योतिष अपने आप में अद्भुत ज्ञान है। वह मनुष्य अपने जीवन में धार्मिक आध्यात्मिकता को समझ लेता है, वह सदैव प्रसन्नचित्त और आनंदित रहता है।
शिविर का उद्घाटन अस्थल आश्रम के महंत रासबिहारी शरण करेंगे। ओरियंटल पैलेस की निदेशक श्रीमती श्रद्धा गट्टानी मुख्य अतिथि होंगी। आयोजन की अध्यक्षता उपमहापौर पारस सिंघवी करेंगे। कार्यक्रम में नक्षत्र ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष पं. डॉ. भगवती शंकर व्यास, सचिव पं. गणेशलाल नागदा सहित नाथद्वारा, चित्तौड़, खेरवाड़ा, भीलवाड़ा से विद्वान आएंगे जो समस्याओं के ज्योतिषीय निवारण पर परामर्श देंगे।
एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि यह शिविर पूर्ण रूप से नि:शुल्क है और 11 से 3 बजे के बीच कोई भी आकर अपनी समस्या व उसके ज्योतिषीय निवारण पर परामर्श प्राप्त कर सकता है। इस शिविर में 51 विद्वान ज्योतिषी पधार रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.