रामनिवास लखोटिया का देहान्त

( 14733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 20 13:01

रामनिवास लखोटिया का देहान्त

नई दिल्ली जाने माने कर सलाहकार, चार्टेड अकाउंटेण्ट एवं राजस्थान अकादमी के संस्थापक चेयरमेन रामनिवास लखोटिया का आज बड़े सवेरे नई दिल्ली में देहान्त हो गया।वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे।

राजस्थान अकादमी के अध्यक्ष गौरव गुप्ता एवं उनके पोते सत्यप्रिय लखोटिया ने यह दुःखद खबर दी।उन्होंने बताया कि लखोटिया ने देर रात दो बजे अन्तिम साँस ली।लखोटिया के निधन पर दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की विभिन्न संस्थाओं द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया हैं। राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता,प्रधान रमेश कनोड़िया,राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश खण्डेलवाल,महामन्त्री के के नरेड़ा,राजस्थान क्लब के मुकेश अग्रवाल, राजस्थान मित्र परिषद के वीरेन्द्र मेहता,राजस्थान परिषद के प्रकाश बिहानी,सिप्रा के पूर्व अध्यक्ष गोपेंद्र नाथ भट्ट सहित अनेक लोगों ने राजस्थान अकादमी के अध्यक्ष , लखोटिया के पोते एवं पुत्री सुमन लखोटिया को अपनी गहरी संवेदनाएं प्रेषित की हैं।उल्लेखनीय है कि लखोटिया पिछले अनेक वर्षों से दिल्ली में राजस्थानी लोकनृत्य लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ,महिला दिवस कवियत्री आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन करते थे।

उन्होंने अपने पुत्र सुप्रसिद्ध कर सलाहकार दिवंगत सुभाष लखोटिया की स्मृति में श्रवण कुमार पुरस्कार शुरू करवाया जिसमें माता पिता की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले पुत्र अथवा पुत्री को हर वर्ष एक लाख रु.का नगद पुरस्कार दिया जाता है।

Dr Gopendra Bhatt: वे एक महान चिन्तक लेखक एवं विचारक थे। उनके आलेख कई पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते थे।कई टीवी कार्यक्रमों वे अपने बेबाक विचार व्यक्त करते थे।काफ़ी लम्बे अर्से तक उन्होंने करदाताओं के लिए एक पत्रिका का सम्पादन भी किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.