भारतीय आर्ट हेण्डीक्राफ्ट एण्ड हेण्डलूम प्रदर्शनी प्रारम्भ

( 4844 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 20 13:01

उदयपुर। दीनदयाल अन्त्योदय योजनान्तर्गत गठित राजस्थान के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित भारतीय आर्ट हेण्डीक्राफ्ट एण्ड हेण्डलूम प्रदर्शनी टाउनहॉल में प्रारम्भ हुई।

आयोजक त्र्भिूवनसिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 15 राज्यों के 85 हेण्डीक्राफ्ट दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगायी है। जिसमें हेण्डलूम बूटिक साडया, बूअक सूट, भदोई सिल्क कारपेट,मुबंई का ब्रास फर्नीचर, मोजडी ,खुरजा की क्राकॅरी, बंगाली शान्तनिकेतन की साडयंा, करॉटन सिल्क साडयंा, लखनवी वर्क के सूट व साडयंा, खादी कुर्ता, शर्ट, बनारसी साडी, सूट एवं ड्रेस मटेरियल, मुबारकपुर सिल्क साडी,बाडमेर हेण्डवर्क के कुशन कवर,बेडशीट,इमीटेशन ज्वैलरी, फुलकारी सूट, जयपुरी कुर्ती डिजायनर, राजपूती हेण्डमेड पाौशाक,भागलपुर के ड्रेस मटेरियल सहित अनेक आइटम उपलब्ध है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.