सुभाष जयंती के अवसर पर निकला पथ संचलन

( 10077 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 20 12:01

सुभाष जयंती के अवसर पर निकला पथ संचलन

उदयपुर  |  विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित उदयपुर के विद्या निकेतन विद्यालयों द्वारा दिनांक 23 जनवरी 2020 , गुरुवार को विद्या भारती की योजना अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुभाष जयंती के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया।

विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 14, में संचलन का आरंभ स्थानीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती माधवी आमेटा के द्वारा प्रातः 9:30 पर विद्यालय प्रांगण से किया गया जो कि होली डे होम , सीए सर्किल, सेक्टर 14 बाजार,  जेएमबी मिष्ठान भंडार , खेड़ा सर्कल , रंगीला हनुमान मंदिर से सेजल वाटिका होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंचा।

विद्या निकेतन विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 4 में पथ संचलन को स्थानीय पार्षद अरविंद जारोली व विद्या निकेतन पूर्व छात्र परिषद के जिला संयोजक जिनेंद्र शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ कराया। इस अवसर पर प्रभात आमेटा (जिला संस्कार केंद्र प्रमुख) और विक्रम मेनारिया (प्रांत संयोजक पूर्व छात्र परिषद चित्तौड़ प्रांत) और भरत चौबीसा ( सह जिला संयोजक पूर्व छात्र परिषद) उपस्थित रहे।

पथ संचलन प्रातः 10:30 पर विद्या निकेतन विद्यालय प्रांगण से 100 फीट रोड ,महावीर नगर, वर्धमान कॉन्प्लेक्स, हिंदू राजा चौराहा, मेनारिया गेस्ट हाउस, मेन रोड ,नारायण सेवा संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर 4 चौराहा, सेक्टर 4 पेट्रोल पंप, मेन रोड, स्वागत वाटिका होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण पहुंचा।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के 400 से अधिक भैया बहनों ने घोष की स्वर लहरियों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी देशभक्ति , अनुशासन और देश के प्रति अपनी निष्ठा को उत्साह पूर्वक  प्रकट किया।

रास्ते में अभिभावकों और समाज के विभिन्न वर्गों ने पुष्प वर्षा के साथ संचलन का स्वागत किया और देशभक्ति नारों के साथ भैया बहनों का उत्साहवर्धन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.