दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के कार्यक्रम के लिए एक से देंगे घर-घर निमंत्रण

( 4925 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 20 12:01

संभाग भर में चल रही है तैयारियां

दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के कार्यक्रम के लिए एक से देंगे घर-घर निमंत्रण

 उदयपुर । दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के फरवरी में उदयपुर आगमन पर पूरे संभाग में धर्म चेतना एवं जनजागरण सप्ताह मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। वात्सल्य सेवा समिति के तत्वावधान में पूरे संभाग में जुड़े समाजसेवी व धर्मप्रेमी बंधु विभिन्न आयोजनों के लिए तैयारी बैठकें कर रहे हैं। उदयपुर में हुई समिति की बैठक में एक से पांच फरवरी तक घर-घर जाकर निमंत्रण देने का अभियान चलाने का निर्णय किया गया।
कार्यक्रम के संभागीय संयोजक एवं वात्सल्य सेवा समिति उदयपुर के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं महामंत्री पारस सिंघवी ने बताया की उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, खेरवाड़ा सभी स्थानों पर सर्व समाज की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग, युवा, महिलाएं भागीदारी कर रहे हैं। विभिन्न समाजों में घर-घर पीले चावल देकर दीदी मां के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
समिति के मुख्य संरक्षक दिनेश भट्ट एवं अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, गोपाल कनेरिया, रमेश तायलिया ने डूंगरपुर एवं चित्तौडग़ढ़ का दौरा कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। सभी जगह विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल एवं संरक्षक माणक अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर के कार्यक्रम की तैयारियों के तहत बैठक का आयोजन होटल वेंकटेश पर किया गया, जिसमें कार्ड वितरण एवं सुखाडिय़ा रंगमंच सभागार में बैठने की व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि उदयपुर के सभी समाजों का प्रतिनिधित्व दीदी मां के कार्यक्रम में रहे और इसके लिए अलग-अलग सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
समिति के अशोक अग्रवाल एवं पूनम छापरवाल ने बताया कि आगामी 1 फरवरी से 5 फरवरी के बीच में वात्सल्य सेवा समिति के कार्यकर्ता घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से सभी को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देंगे। दीदी मां 10 फरवरी को प्रात: मेवाड़ एक्सप्रेस से उदयपुर पहुंचेंगी। वे 10 फरवरी को उदयपुर, 11 फरवरी को नीमच, 12 फरवरी को भीलवाड़ा, 13 फरवरी को चित्तौडगढ़़, 14 फरवरी को डूंगरपुर में रहेंगी। उदयपुर में 10 फरवरी को शाम 4 से 7 बजे तक सुखाडिय़ा रंगमंच पर कार्यक्रम रहेगा जिसमें शहर के सभी प्रबुद्ध वर्ग को आमंत्रित किया जा रहा है।
बैठक में हरीश चावला, विमल अग्रवाल, राकेश मूंदड़ा, श्रीरतन मोहता, भैरूलाल सुथार, कैलाश अग्रवाल सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गौरतलब है कि जनवरी 2018 में दीदी मां की उदयपुर भव्य भागवत कथा हुई थी जिसमें पूरे संभाग धर्मप्रेमी महिला-पुरुष शामिल हुए थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.