राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प को हटाने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्यवाई शुरू

( 9747 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 20 09:01

राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प को हटाने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्यवाई शुरू

अमरीका की प्रतिनिधि सभा में राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प को हटाने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्यवाई शुरू हो गई है। सांसदों को आशा है कि ट्रम्‍प के पूर्व राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्‍टन गवाही के लिए उपस्थित होंगे। 
उधर, डेमोक्रेटिक पार्टी ने पूर्व उपराष्‍ट्रपति जॉय बिडेन के पुत्र को गवाही के लिए बुलाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। ट्रम्‍प को भ्रष्‍टाचार के आरोप में महाभियोग के जरिए हटाने की कोशिश की जा रही है। प्रतिनिधि सभा में अपना पक्ष रखने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों को तीन दिन मिलेंगे। उसके बाद तीन दिन का समय ट्रम्‍प की बचाव टीम को मिलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.