पेसिफिक के ३ विद्यार्थियों का स्पन्दन स्फूर्ति में प्लेसमेन्ट

( 9969 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 20 04:01

Kapil Verma

पेसिफिक के ३ विद्यार्थियों का स्पन्दन स्फूर्ति में प्लेसमेन्ट

पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के ३ छात्रों का प्लेसमेंन्ट भारत की शीर्ष माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी स्पन्दन स्फूर्ति फाईनेन्स लिमिटेड, हैदराबाद में हुआ है। यह छात्र शीघ्र ही नौकरी ज्वाइन करेंगे। 

    डीन, प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय में निरन्तर भारत की ख्यातिनाम कम्पनियों के प्लेसमेन्ट ड्राइव आयोजित हो रहे हैं, और उनमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का चयन कम्पनियों द्वारा किया जा रहा है। महाविद्यालय के डा. शिवोह्म सिंह ने जानकारी दी कि स्पन्दन स्फूर्ति फाईनेन्स लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्टेड कम्पनी है जो विश्व के शीर्ष पाँच तथा भारत की शीर्ष तीन माइक्रो फाईनेन्स कम्पनियों में स्थान रखती है। कम्पनी में पेसिफिक के तीन छात्रों का एक्जेक्युटीव ट्रेनी के रूप में चयन हुआ है और उन्हें ३.३ लाख से ४.२ लाख तक का वार्षिक पैकेज प्राप्त होगा। डा. नरेन्द्र चावडा ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा विगत ८ जनवरी को पूल कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया था। जिसमें पेसिफिक के तीन छात्रों के अलावा सुखाडया विश्वविद्यालय के एमएचआरएम विभाग के भी एक छात्र का प्लेसमेन्ट हुआ। इससे पहले भी एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर में ही आईसीआईसीआई बैंक, एयु बैंक इत्यादि ने ३२ प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन कर लिया है। गत वर्ष भी एम.बी.ए. ९२ प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन कैम्पस प्लेसमेन्ट द्वारा ही भारत की ख्यातनाम कम्पनियों हुआ था एवं उन्हें १४ लाख तक का वार्षिक पैकेज प्राप्त हुआ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.