बाराबंकी निःशुल्क चिकित्सा शिविर के 150 सदस्यों का दल हुआ रवाना

( 21775 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 20 14:01

बाराबंकी निःशुल्क चिकित्सा शिविर के 150 सदस्यों का दल हुआ रवाना

उदयपुर, उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के हंडियाकोल जंगल स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम में आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए चिकित्सा दल को बुधवार को बीएन कॉलेज प्रांगण से जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र माहेश्वरी व मंदिर मण्डल नाथद्वारा के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने रवाना किया। लोक कला मण्डल प्रभारी रमेश डांगी ने वाद्य यंत्र बजा कर 150 सदस्यीय इस दल की अगुवाई की।
शिविर प्रभारी डॉ. जे.जे.छापरवाल ने बताया कि स्वामी मानस मर्मज्ञ ब्रह्मलीन संत स्वामी रामदास जी महाराज की प्रेरणा एंव स्वामी रामज्ञान दास महाराज के अथक प्रयासो से विगत 37 वर्षों से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह सर्जिकल शिविर 24 जनवरी से 5 फरवरी तक रहेगा। इसमे लगभग 1000 ऑपरेशन किये जाएगे। इस शिविर में उत्तरप्रदेश के दुरस्थ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हंडियाकोल जंगल में बाराबंकी मे स्थित श्री राम वन कुटीर आश्रम में भावी ऑपरेशन टेबल पर सर्जन एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ, वैद्य, नर्सिग स्टाफ, तकनीशियन, वार्ड बॉय एंव सेवाभावी व्यक्ति अपनी सेवाएं देंगे। इस दल में शिविर प्रभारी डॉ छापरवाल के साथ डॉ. वाई.एन वर्मा, डॉ.एस. के. सामर, जे. एल. कुमावत, डॉ.एल.एल.सेन, डॉ. प्रकाश जैन, डॉ. ऊषा बोहरा, डॉ.जी.एस. पीपाडा, डॉ. विनिया पेण्डसे, डॉ. अर्चना अग्रवाल, वैद्य दिलकुश सेठ, जयन्त व्यास, लक्ष्मीकान्त आचार्य, अरूण प्रकाश व्यास, बाबू लाल सेन, नर्सिग स्टाफ में सम्पत बराल, प्रकाश सामोसा, दिनेश सिसोदिया, हेमन्त पंत के साथ समाजसेवी दिपक पोदार, प्रकाश् देवपुरा, बुद्धि प्रकाश पारिक, भगवती प्रसाद शर्मा, श्रीमती रेखा मंत्री, श्रीमती कृष्णा छापरवाल आदि शामिल हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.