राजस्थान विद्यापीठ - गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक

( 5866 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 20 11:01

केन्द्रीय स्तर पर मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

राजस्थान विद्यापीठ - गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक

उदयपुर  / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डिम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से आगामी 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे प्रतापनगर स्थित खेल मैदान पर केन्द्रीय स्तर पर हर्षोल्लास से  मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संयोजक डॉ. अमी राठोड ने बताया कि समारोह में श्रमजीवी कॉलेज, प्रतापनगर, डबोक परिसर के सभी संघटको के कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राए भाग लेगे। समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। राठोड ने बताया कि प्रातः 9.30 बजे कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ध्वजारोहण कर एनसीसी व छात्र छात्राओं की ओर से निकाली जाने वाली  मार्च पास्ट की सलामी लेगे उसके बाद विद्यापीठ के विभिन्न संघटक महाविद्यालयों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी जायेगी। बैठक में प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. अर्पणा श्रीवास्तव, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, डा. लीली जैन, डॉ. निरू राठोड, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. रोहित कुमावत, डॉ. पारस जैन, डॉ. रक्षित आमेटा, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, डॉ. ममता कुमावत,  सहित विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.