इलेक्ट्रॉनिक कृषि बाजार पर है विश्वास का संकट

( 4113 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 20 10:01

इलेक्ट्रॉनिक कृषि बाजार पर है विश्वास का संकट

नई दिल्ली । कृषि उपज को बाजार मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (ई-नाम) विश्वास के संकट से जूझ रहा है। इस पर चिंता जताते हुए केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के छोटे किसानों में इसके प्रति भरोसा पैदा करने की जरूरत है। किसानों के हित में शुरू किया गया ऑनलाइन कृषि बाजार आम किसानों का प्लेटफॉर्म नहीं बन पा रहा है। कृषि मंत्री तोमर मंगलवार को ई-नाम में एग्री लॉजिस्टिक्स को मजबूत बनाने पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘कृषि क्षेत्र की दोषपूर्ण नीतियों के चलते देश में छोटे व बड़े किसानों के बीच की खाई बहुत बढ़ गई है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.