FMCG सेक्टर में इस साल भी कोई खास सुधार की नहीं है उम्मीद

( 6676 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 20 10:01

FMCG सेक्टर में इस साल भी कोई खास सुधार की नहीं है उम्मीद

नई दिल्ली । टूथपेस्ट, साबुन, तेल, घी जैसे उत्पाद बनाने वाले एफएमसीजी सेक्टर की स्थिति में इस साल भी कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2020 में इस क्षेत्र की वृद्धि दर नौ से 10 फीसद तक रहेगी। नीलसन के मुताबिक 2019 में भी इस क्षेत्र की वृद्धि दर 9.7 फीसद रही थी। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020-21 में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 11 फीसद हो सकती है। एफएमसीजी सेक्टर पर कुछ एजेंसियों की तरफ से कराए गए सर्वे में यह बात उभरकर आई है कि देश में इन उत्पादों की मांग में पिछले साल के मुकाबले बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं आएगा। नीलसन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में एफएमसीजी की ग्रोथ में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हुई बिक्री भी शामिल है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.