बुर्किना फासो में आतंकवादी हमले में छत्‍तीस नागरिकों की मौत

( 7138 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 20 08:01

बुर्किना फासो में आतंकवादी हमले में छत्‍तीस नागरिकों की मौत

बुर्किना फासो के संचार मंत्री रिमिस फुलगांस डंडजीनॉउ ने कहा कि सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में छत्‍तीस नागरिकों की मौत हुई है।
कल बुर्किना की संसद ने एक प्रस्‍ताव पारित कर कानून को मंजूरी दी जिसके तहत आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष में आम लोगों को शामिल किया जाएगा और इसके लिए उन्‍हें हथियार भी मुहैया कराये जाएंगे।
 2015 की शुरूआत में साहेल क्षेत्र में आतंकी हिंसा में तेजी आने के बाद बुर्किना फासो के साथ-साथ पड़ोसी माली और नाइज़र देशों के हजारों लोग मौत के शिकार हुए हैं।
 संयुक्‍त राष्‍ट्र के मुताबिक पिछले साल साहेल क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में करीब चार हजार लोगों की मौत हुई थी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.