भारतीय पर्यटकों के लिए दुबई एक बार फिर पहला पसंदीदा स्‍थान बना

( 11480 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 20 08:01

भारतीय पर्यटकों के लिए दुबई एक बार फिर पहला पसंदीदा स्‍थान बना

दुबई पर्यटन उद्योग के लिए वर्ष 2019 की समाप्ति के साथ ही पिछला दशक बेहद सफल रहा। इस दौरान दुबई में सर्वाधिक एक करोड़ 67 लाख तीस हजार पर्यटक पहुंचे, इसमें पांच दशमलव एक प्रतिशत पर्यटकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई, यह संयुक्‍त राष्‍ट्र के विश्‍व पर्यटन संगठन के पूर्वानुमान से एक प्रतिशत अधिक है।
 दुबई के पर्यटन और वाणिज्‍य विपणन (दुबई पर्यटन) विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार दुबई मास्‍टर कार्ड वैश्विक गंतव्य शहरों के सूचकांक 2019 में लगातार पांचवें साल भी विश्‍व के चौथे सबसे ज्‍यादा लोगों के आने वाले शहरों की सूची में बना हुआ है। 
दुबई के पर्यटन विभाग ने जारी प्रेस बयान में कहा कि आंकड़ों के अनुसार भारतीय पर्यटकों के लिए दुबई एक बार फिर पहला पसंदीदा स्‍थान बना हुआ है। इस दौरान दुबई में लगभग 20 लाख भारतीय पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे।
 आज की वैश्विक पर्यटक की इच्‍छा सूची में तेजी से बढ़ते हुए 2019 ने न केवल रिकॉर्ड पर्यटकों की आगमन में वृद्धि और भविष्य की यात्राओं के लिए मजबूत वांछनीयता का संकेत दिया, बल्कि एक प्रमुख आर्थिक विकास चालक के रूप में पर्यटन की भूमिका को भी सुदृढ़ किया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.