ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की ब्रेक्जिट योजना को कल अड़चन का सामना करना पड़ा

( 2858 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 20 08:01

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की ब्रेक्जिट योजना को कल अड़चन का सामना करना पड़ा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ब्रेक्जिट योजना को कल अड़चन का सामना करना पड़ा। संसद के ऊपरी सदन ने सरकार से ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन में रह रहे यूरोपीय संघ के नागरिकों से वहां रहने का प्रमाण उपलब्‍ध कराने को कहा।
31 जनवरी को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने का रास्‍ता साफ करने वाले सरकारी विधेयक में संशोधन के पक्ष में हाउस ऑफ लॉर्ड्स में 229 के मुकाबले 270 वोट पड़े।
संशोधन में कहा गया है कि ब्रिटेन में रह रहे यूरोपीय संघ के नागरिकों को वहां रहने के अधिकार की पुष्टि के लिए ज़रूरी दस्‍तावेज़ उपलब्‍ध कराना होगा।
सदन ने दो अन्‍य संशोधनों के लिए भी मतदान किया। इन संशोधनों का उद्देश्‍य ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटिश अदालतों से परामर्श के बिना यूरोपीय संघ के फैसलों को नज़रअंदाज़ करने की सरकार की शक्तियों पर पाबंदी लगाना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.