समस्याओं से परेशान माईनिंग उद्यमी : एम.एल. लूणावत

( 7033 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 20 07:01

माईनिंग सम्बन्धी मुद्दों पर परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन

समस्याओं से परेशान माईनिंग उद्यमी : एम.एल. लूणावत

उदयपुर । ”माईनिंग इण्डस्ट्री को लगातार कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है। इन समस्याओं का सामना करने एवं इनके समाधान के लिये सभी माईनिंग से जुडे उद्यमियों को एकजुट होना होगा। ऐसा नहीं होने पर वह दिन दूर नहीं जब माईनिंग उद्योग अनार्थिक होकर बन्द होने के कागार पर पहुंच जायेगा।“

उपरोक्त विचार माईनिंग सब कमेटी के चेयरमैन श्री एम.एल. लूणावत ने यूसीसीआई में व्यक्त किये।

उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के अरावली सभागार में माईनिंग सम्बन्धी मुद्दों पर परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उदयपुर, राजसमन्द, केसरियाजी, डूंगरपुर, बांसवाडा आदि क्षेत्रों के खनन उद्यमियों के अलावा अरावली मिनरल, खेतान बिजनेस कॉर्पोरेशन, वॉलकेम इण्डिया, एसोसिएटेड सोपस्टोन, राजस्थान बेराईट्स, अशोका मिनरल, जय वर्धमान खनिज, गोलछा ग्रुप भीलवाडा आदि के प्रतिनिधियों सहित लगभग ५० माईनिंग उद्यमियों ने भाग लिया।

माईनिंग सब कमेटी के चेयरमैन श्री एम.एल. लूणावत ने सभी माईनिंग उद्यमियों का स्वागत किया। इण्डियन सोपस्टोन प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सचिव श्री केजार अली ने माईनिंग सम्बन्धी मुद्दों का ब्यौरा दिया। खेतान बिजनेस कॉर्पोरेशन के श्री राजेन्द्र हरलालका ने माईनिंग सम्बन्धी सुझाव रखे।

बैठक के दौरान श्री मनोज स्वरूप, श्री बच्चा प्रसाद, श्री अभिषेक सिंघवी, श्री हरीश अरोडा ने माईनिंग समस्याओं पर चर्चा की।

बैठक में खान विभाग द्वारा अनुमोदित रॉयल्टी संग्रहण ठेकेदार के कारण खनन उद्यमियो को पेश आ रही समस्याओं, खनिज परिवहन के लिये प्रयुक्त खाली वाहन का वजन खान विभाग द्वारा परिवहन विभाग की वेब साईड से लिये जाने से उत्पन्न विसंगति, मिनरल प्रोसेसिंग में अपव्यय होने वाले माल का समायोजन, खान विभाग द्वारा ई-रवन्ना / ट्रान्जिट पास को दूरी के अनुसार कनफर्म करने की समय सीमा निर्धारित किया जाना, अति निम्न श्रेणी के खनिज पर रॉयल्टी की दर  को लेकर विसंगति आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक का संचालन श्री केजार अली ने किया। बैठक के अन्त में श्री एम.एल. लूणावत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.