650 बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

( 8403 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 20 11:01

650 बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

उदयपुर   जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के संघटक होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय, डबोक तथा राजस्थान सरकार के सीएचसी, डबोक के  संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्सपोलियों अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को डबोक चौराहा तथा मावली स्थित सीमेन्ट फेक्ट्री के करीब 650 बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई गई। प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने भी बच्चों को दवाई पिलाई। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. बबीता रशीद, डॉ. नवीन विश्नोई, डॉ. नाजिमा परवीन के साथ महाविद्यालय के छात्रों का सहयोग रहा।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.