आकाशगंगा के केंद्र में मिलीं रहस्‍यमय गैसीय वस्‍तुएं

( 5810 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 20 06:01

आकाशगंगा के केंद्र में मिलीं रहस्‍यमय गैसीय वस्‍तुएं

लॉस एंजिलिस । खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा ‘मिल्की वे’ के केंद्र में एक बड़े ब्लैक होल के करीब अजीब गैस जैसी वस्तुओं को देखा है। यह एक ऐसी खोज है जो ब्रह्मांड में तारों और अन्य खगोलीय पिंडों को बनाने वाली शक्तियों के प्रति हमारी समझ को और विस्तार दे सकती है।अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिलिस की एंडिया गेज ने कहा, ‘ये वस्तुएं दिखने में तो गैसीय लगती हैं, पर व्यवहार से ये तारों जैसी हैं। जर्नल नेचर में छपे अध्ययन के मुताबिक, नई वस्तुएं ज्यादातर समय समूह में दिखती हैं और जब उनकी कक्षा उन्हें घने ब्लैक होल के सबसे करीब लाती है, तो उन्हें बाहर की ओर खींचती प्रतीत होती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.