पश्चिम नाइजर में आइएस का आतंक

( 2589 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 20 06:01

पश्चिम नाइजर में आइएस का आतंक

नियामे ।  पश्चिमी नाइजर में लगभग 7,000 लोग पलायन कर गए हैं जहां आइएसआइएस के आतंकियों ने इस महीने की शुरुआत में 89 सैनिकों की हत्‍या कर दी थी। संयुक्‍त राष्‍ट्र की शरणार्थी एजेंसी UNHCR ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस क्षेत्र में असुरक्षा और भय की वजह से यूएनएचसीआर यानी United Nations High Commissioner for Refugees को लोगों की मदद करने में बेहद मुश्किलें आ रही हैं। UNHCR की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मालियान सीमा (Malian border) से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) चिनगोडर शहर (Chinegodar) पर हमले के बाद 1,000 शरणार्थियों समेत लगभग सात हजार नागरिक अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हुए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.