एमपीयूएटी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को पुष्पांजली

( 5689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 20 05:01

Subodh Kumar Sharma

एमपीयूएटी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को पुष्पांजली

उदयपुर । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर में वीर शिरोमणि, प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।  राजस्थान कृषि महाविद्यालय परिसर में स्थित महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा के समक्ष एमपी यू ए टी के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्मरण किया। उन्होंने महाराणा प्रताप को प्रातःस्मरणीय व स्वाधीनता का रक्षक बताते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष पूर्ण रहा। उन्होंने कृषि विकास के लिए भी अभूतपूर्व योगदान दिया था जिसमें जल सरंक्षण, टैरेस फार्मिंग, मक्का की खेती, उन्नत बीजों का प्रयोग, वृक्ष रोगों की चिकित्सा, फलदार वृक्षों की खेती और जैविक खेती जैसे नवाचार प्रमुख थे। उनके समय में कृषि तकनीकों पर पंडित चक्र पानी मिश्र द्वारा कृषि पध्यती पर विश्व वल्लभ नामक प्रसिद्ध ग्रंथ की रचना की गई थी। उन्होंने बताया कि आज के विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप से क्षमता विकास, शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व, लक्ष प्राप्ति की लगन , नवाचार और संघर्ष  कि प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अरुनाभ जोशी, सी टी ए ई अधिष्ठाता डॉ अजय शर्मा, समुदाय विज्ञान महाविद्यालय केअधिष्ठाता डॉ रितु सिंघवी, डेयरी प्रोधयोगिकी अधिष्ठाता डॉ वी डी मुद्गल, कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक, मात्स्यकी अधिष्ठाता डॉ सुबोध शर्मा, निदेशक आयोजना डॉ जे एल चोधरी, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ एस एल मूंदड़ा,  क्षेत्रीय अनुसंधान निर्देशक डॉ एस के शर्मा, ओ एस डी डॉ वीरेंद्र नेपलिया, अनेक विभागाध्यक्ष, स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डॉ अनिल व्यास, प्राध्यापक, शेक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कारण सिंह शक्तावत, छात्र कल्याण निदेशालय व विश्वविद्यलय के अन्य कर्मचारी, व विद्यार्थियों ने भी महाराणा प्रताप को पुष्प सुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्ति की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.