गुरु ऑफ पावर लिफ्टिंग - अमित गुप्ता द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का पहला चरण

( 17461 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 20 08:01

गुरु ऑफ पावर लिफ्टिंग - अमित गुप्ता द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का पहला चरण

गुरुजी अमित गुप्ता द्वारा बताया गया कि भारतीय शक्ति खेल संघ के तत्वाधान में वर्ष 2020 की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 19 जनवरी 2020 को रखी गई है। जिसमें राजस्थान के सभी जिलों से खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण, विद्याधर नगर, जयपुर के स्टेडियम आएंगे। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता को आयोजित करने में मदद करने वाले बृजेश सैनी ने बताया कि गुरुजी अमित गुप्ता द्वारा 19 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छे खेलने वाले खिलाड़ी को नगद 5100/- रुपए की राशि रखी गई है। वही 19 वर्ष से 23 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों में भी 5100/- रुपए की राशि रखी गई है। खिलाड़ियों की उम्र 23 वर्ष अधिक होने पर उन्हें सीनियर का दर्जा दिया जाता है और उसमें भी इनामी राशि 5100/- रुपए रखी गई है। इसी तरह से बेंच प्रेस, स्क्वायड, डेड लिफ्ट के प्रतियोगिताओं में चांदी के सिक्के से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को नवाजा जाएगा और आयु वर्ग के अनुसार से खेल रहे खिलाड़ियों को भी उपहार में प्री वर्कआउट दिया जाएगा। 

भारतीय शक्ति खेल संघ निरंतर खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते रहने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं आयोजित करती रहती है। गुरुजी अमित गुप्ता द्वारा बताया गया कि निरंतर खेलते रहने से हमारे देश के नौजवान हमेशा स्वस्थ रहेंगे और उनके स्वास्थ्य पर भी बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। आने वाले समय में यही खिलाड़ी हमारे देश के नेतृत्व अच्छे से कर समाज व देश को एक नई दिशा देंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.