माता-पिता एवं गुरू की आज्ञा का पालन करना हमारा कर्तव्य, उसी में हमारा हित - महंत शैलेंद्र भार्गव

( 7660 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 20 15:01

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा

माता-पिता एवं गुरू की आज्ञा का पालन करना हमारा कर्तव्य, उसी में हमारा हित - महंत शैलेंद्र भार्गव

भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा विवेकानंद जयंती सेवा सप्ताह की कार्यक्रमों की श्रंखला में आज स्वामी विवेकानंद नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण एवं नेत्र जांच व दंत परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोदावरी धाम के महंत बाबा शैलेंद्र भार्गव थे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा एवं समाजसेवी जीडी पटेल रहे उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने आशीर्वचन में महंत शैलेंद्र भार्गव ने रामचरितमानस की चौपाई का उल्लेख करते हुए कहा कि माता-पिता एवं गुरु की आज्ञा का हमें पालन करना चाहिए जो शिक्षा उनके द्वारा हमें मिलती है उसमें हमारा हित है हमें नियमित विद्यालय आने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने बच्चों से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि तकनीक अवश्य विकसित हो गई है किंतु वर्तमान में हमारे सरकारी विद्यालय में बच्चों को किस चीज की आवश्यकता है जिससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठकर वह भी निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के समकक्ष खड़े हो सके इस पर कार्य करने की आवश्यकता है उन्होंने माधव शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसी प्रकार सामाजिक सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा जिस प्रकार राम से ज्यादा महिमा हनुमान जी की है उसी प्रकार भक्तों की महिमा एवं सेवा की महिमा अधिक होती है जो सेवा कार्य माधव शाखा द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय है उन्होंने भौतिक संसाधनों की पूर्ति के साथ ही बच्चों को संस्कार दिए जाने की भी आवश्यकता पर जोर दिया जिससे वह देश निर्माण में अपना योगदान दे सकें समाजसेवी एवं गायत्री परिवार के संस्थापक सदस्य जीडी पटेल ने कहा विद्यालय के बच्चों को संस्कार देने का कार्य गायत्री परिवार के सहयोग से किया जाएगा उन्होंने शाखा को विद्यालय को गोद लेने का आह्वान किया जिससे विद्यालय के विकास में जो कमियां है उन्हें व्यवस्थित रूप से दूर किया जा सके
भारत विकास परिषद माधव शाखा अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया विद्यालय के 60 बच्चों को माधव शाखा के सहयोग से आज स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया है साथ ही विद्यार्थियों के लिए निशुल्क दंत परीक्षण एवं नेत्र जांच का शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा तेजकुमार जैन एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेघा शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की और बच्चों को देखभाल संबंधी परामर्श दिया कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी ,भारत माता एवं गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई कार्यक्रम संयोजक चंद्रप्रकाश नागर एवं विष्णु बंसल ने अतिथियों को माधव शाखा की ओर से दुपट्टा उड़ा कर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया विद्यालय की शिक्षिका श्वेता तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय को सहयोग करने हेतु आभार प्रकट किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माधव शाखा के सदस्य एचपी गर्ग लहरी शंकर गौतम सुधीर सक्सेना नरेंद्र गुप्ता आरसी गोयल जगदीश विजयवर्गीय हेमंत सनाढ्य विष्णु बंसल श्वेता तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.