फिट इंडिया साइकिल रैली-वाकथान का आयोजन

( 14783 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 20 14:01

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा

फिट इंडिया साइकिल रैली-वाकथान का आयोजन

  नेहरू युवा केन्द्र बारां युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में 18 जनवरी  शनिवार को फिट इंडिया साइकिल रैली/वाकथान का जिला मुख्यालय पर आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ आज प्रत्येक जिला, ब्लाॅक एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री जी के फिट इंडिया आयोजन के तहत ’’ स्वस्थ रहने का आमजन को संदेश देकर जागरूक करना एवं स्वस्थ रहने के लिए नियमित दौड, वाॅक को जीवन का अह्म हिस्सा बनाना है। यह कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय बारां एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से आयोजित किया गया। 

          इस साइकिल रैली/वाकथान में जिला कलक्टर बारां श्री इन्द्रसिंह राव, पंचायत चुनाव पर्यवेक्षक, श्री बृजेन्द्र परमार, डाॅ. के. एम. मीणा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बारां, एन.एस.एस. प्रभारी श्री चेतन कुमार मीणा, श्री राजेन्द्र मीणा सहित अन्य सहायक प्रोफेसरगण, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुशब्बीर मिर्जा, श्री अशोक कुमार गाडोलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारां उपस्थित हुये ।

              राजकीय महाविद्यालय परिसर से साइकिल रैली/वाकथान को श्री बृजेन्द्र परमार पंचायत चुनाव पर्यवेक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस साइकिल रैली/वाकथान में जिला कलेक्टर श्री इन्द्रसिंह राव सहित अन्य अधिकरी व युवा/युवतियों ने साइकिल चलाकर काॅलेज से मुख्य मार्गो से गुजरते हुये चारमूर्ति चैराहे तक फिट इन्डिया के तहत आमजन को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। रैली समापन पर जिला कलक्टर ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित इस रैली के माध्यम से आमजन को स्वस्थ रहने का संदेश दिया एवं स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द के जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर ने सभी का आभार मानते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग की प्रशंसा की। इस अवसर पर लेखाकार अरूण कुमार जैमिनी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकगण अन्जु पंकज, मनभार मेरोठा, गिरिराज मेरोठा एवं सुमित ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की।    


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.