उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों ने मानव सेवा हेतु राशन सामग्री भेजी

( 12880 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 20 04:01

गोपाल शर्मा

उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों ने मानव सेवा हेतु राशन सामग्री भेजी

उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों ने घर से निष्कासित, निशक्तजन तथा शारीरिक रूप से असक्षम लोगों के लिये कार्य कर रही संस्थाओं के लिये राशन सामग्री भेजकर इस पुनीत कार्य में योगदान प्रदान किया। मानवीय गुण के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों द्वारा मानव कल्याण एवं सेवा के उद्देश्य से एक संस्था का आरम्भ ’’पल्लव-एक उम्मीद‘‘ नाम से तीन वर्ष पूर्व किया गया है। वर्तमान में इस संस्था में उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग २५० सदस्य है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार ’’पल्लव-एक उम्मीद‘‘ संस्थान के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों द्वारा राशन सामग्री चावल के कट्टे अपना घर आश्रम, बस्सी/जयपुर, नेत्रहीन संस्थान, जयपुर, पतित पावन सेवा समिति/जयपुर तथा नया सवेरा जयपुर संस्थानों को भेजे गये। खाद्य सामग्री से युक्त ०२ गाडयों को प्रधान कार्यालय में श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबन्धक ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों में सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर अनेक रेलवे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.