सोने-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी

( 5673 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 20 11:01

सोने-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली । सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में 32 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। भाव में इस बढ़त से शु्क्रवार को सोने की कीमत 40,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में मजबूती और भारतीय रुपये में गिरावट के चलते सोने की कीमत में यह तेजी देखने को मिली है। गौरतलब है कि सोना पिछले सत्र में 40,558 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी शुक्रवार को बढ़त देखने को मिली है। चांदी में शुक्रवार को 116 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। इस तेजी से चांदी का भाव 47,756 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.