Sebi ने निवेशकों को किया आगाह

( 2539 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 20 11:01

Sebi ने निवेशकों को किया आगाह

नई दिल्‍ली । PACL के निवेशकों के लिए एक नई खबर आई है। बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों को सतर्क किया है कि उसने रिफंड के लिए न तो किसी व्‍यक्ति को अधिकृत किया है और न ही किसी को रिफंड के लिए अथॉरिटी लेटर जारी किया है। सेबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जस्टिस आर एम लोढ़ा के नेतृत्‍व वाली कमेटी को निवेशकों से ऐसी शिकायतें मिली हैं कि उन्‍हें sebi.pacl@sebirefunds.org से ईमेल मिल रहे हैं कि वे रिफंड के दावे के लिए आवेदन फॉर्म दाखिल करें।  sebi.pacl@sebirefunds.org द्वारा भेजे जाने वाले ईमेल में निवेशकों को सेबी द्वारा जारी किया गया अथॉरिटी लेटर दिखाया जा रहा है जो रवि शंकर, आईएएस के नाम है। ईमेल के अनुसार उन्‍हें रिफंड से जुड़े मुद्दों को निपटाने की जिम्‍मेदारी दी गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.