अमेरिका में परमाणु चोरी में धरे गए पांच पाकिस्तानी

( 4607 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 20 10:01

अमेरिका में परमाणु चोरी में धरे गए पांच पाकिस्तानी

वाशिंगटन  । अमेरिका ने परमाणु चोरी में पांच पाकिस्‍तानियों को धरा है। अमेरिका के न्‍याय विभाग के मुताबिक ये पांच पाकिस्तानी कनाडा, हांगकांग और ब्रिटेन में रहते हैं। विभाग का कहना है कि ये अपनी फ्रंट कंपनियों के लिए दुनियाभर से खरीदफरोख्‍त करने का नेटवर्क चलाते थे। इनकी फ्रंट कंपनियां अडवांस्ड इंजिनियरिंग रीसर्च ऑर्गनाइजेशन और पाकिस्तान ऐटमिक एनर्जी कमिशन (पीएईसी) के लिए अमेरिका में बने उत्पाद खरीदती है। यह कंपनी अमेरिका से सामानों का निर्यात बिना एक्सपोर्ट लाइसेंस के ही करती है। यह अमेरिकी कानून का उल्लंघन है।इन आरोपियों में मुम्मद कामरान वली पाकिस्तान में रहता है। मुहम्मद अहसान वली और हाजी वली मुहम्मद शेख कनाडा में रहता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.