पीएफसी एज्यूकेशन के एसीसीए पणिाम घोषित

( 4575 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 20 14:01

भारत में दूसरी और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ८ वीं रेंक प्राप्त की विद्यार्थियों ने

पीएफसी एज्यूकेशन के एसीसीए पणिाम घोषित

उदयपुर। गत माह आयोजित की गई एसीसीए परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये जिसमें पी एफ सी एज्यूकेशन सेन्टर उदयपुर के छात्रों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।

सेन्टर की मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि गत वर्ष अगस्त माह में प्रारम्भ किये गये सी.ए. सी. एस. कोर्स की हुई परीक्षा में कई छात्र - छात्राओं ने अचम्भित कर देने वाले परिणाम दिये। नॉलेज लेवल पर अब तक इस सेनटर के अनेक छात्रा-छात्राओं ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र प्राप्त कर रिकार्ड बनाया। उनमें भाविशा चौधरी, भूमि झाला, हर्षित मोगरा रिद्वि मेहता रहें। इन्हीं के साथ दिसम्बर २०१९ में विनीता नेभनानी ने ९७ प्रतिशत, गुंजन वाधवानी ने ९४ प्रतिशत एवं फातिमा टीनवाला ने ९२ प्रतिशत प्राप्त कर अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र प्राप्त किया। ओर अब निष्ठा वैष्णव ने ए.सी.सी.ए. कोर्स के स्कील लेवल में एफआर पेपर में ८७ प्रतिशत अंक प्राप्त कर इण्डिया लेवल पर २दक रेंक और इन्टरनेशनल लेवल पर ८जी रेंक प्राप्त की। ऐसा परिणाम ए.सी.सी.ए. में पहली बार ना केवल उदयपुर बल्कि राजस्थान में रहा।

इस बार पी एफ सी एज्यूकेशन की छात्रा निष्ठा वैष्णव ने ए.सी.सी.ए. के परिणाम में अपना एक अलग रिकार्ड बनाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.