२४.१.२०२० को राष्ट्रीय बालिका दिवसः- बैठक आयोजित

( 3374 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 20 12:01

२४.१.२०२० को राष्ट्रीय बालिका दिवसः- बैठक आयोजित

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी निर्देशों की पालना म दिनांक २४.०१.२०२० को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जायेगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित मीटिगं म जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, राजकीय महाविद्यालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, नगर परिषद्, स्काउटस एण्ड गाइडस व अन्य अधिकारीगण ने हिंसा लिया। प्राधिकरण सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया की राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की और से वर्ष २०२० को ‘‘ म्कनबंजम ळपतस बीपसक ‘‘ वर्ष के रूप में मनाया जाना है। तथा बालिका दिवस अनिवार्य शिलिका शिक्षा से जुडा हुआ है। बैठक में जिला प्रशासन की और से उपस्थित अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री गोपाल लाल स्वर्णकार ने बताया की जिला स्तर पर प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा। उक्त रैली में राजकीय महाविद्यालय, चिकित्सा विभाग, विभिन्न विद्यालयों, पुलिस विभाग, की और से भाग लिया जावेगा। इस संबंध में प्रथक से वार्षिक एक्सन प्लान तैयार किया जाकर माननीय राल्सा को भिजवाया जावेगा। रैली का आयोजन सीनियर गर्ल्स सैकेण्डरी से लेकर नगर परिशद् प्रतापगढ तक किया जावेगा। रैली में सरकारी स्कुल के साथ-साथ प्राइवेट स्कुल के बच्चे व स्काउट गाइडस भी भाग लेगे। सम्पूर्ण जिले में बालिका दिवस को लेकर जागरूकता फैलाई जायेगी तथा ब्लाक व पंचायत स्तर पर भी रैली आयोजित की जायेगी। इस सबंध में एडीएम श्री गोपाल लाल स्वर्णकार व जिला शिक्षा अधिकारी श्री शांतिलाल शर्मा द्वारा पीपलखुंट, धरियावद, छोटीसादडी, अरनोद के शिक्षा अधिकारीगण व विकास अधिकारीगण को भी प्रथक से निर्देश जारी किये गये। विभिन्न स्तरों पर आयोजित रैली के संबंध में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मीणा को आवष्यक दिशा निर्देश दिये गये। न्यायालय तालुका धरियावद व छोटीसादडी को जिला एवं सेशन न्यायाधीष महोदय, के आदेशानुसार बालिका दिवस पर रैली आयोजन के संबंध में दुरभाश पर प्रथक से निर्देश जारी किये गये।

   बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री गोपाल लाल स्वर्णकार, अति. जिला पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मीणा प्रार्चाय श्री योगेन्द्र भानु जिला शिक्षा अधिकारी श्री शांतिलाल शर्मा नगर परिशद् आयुक्त श्री रमेश परिहार मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिनिधी श्री रमजान अली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी श्री वी. के जैन, सी.ओ.स्काउट श्री अनिल गुप्ता, व अन्य अधिकारीगण के द्वारा हिस्सा लिया गया। श्री वैष्णव के द्वारा राल्सा के कार्यक्रमों व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल कि्रयान्वयन के संबंध में भी मिटीगं में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.