शुरू हुआ इण्डिया अगेन्सट रोड क्रेश अभियान

( 6582 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 20 12:01

शुरू हुआ इण्डिया अगेन्सट रोड क्रेश अभियान

सडकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रिात करने एवं भारत के भविष्य स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाली बाल वाहिनी एवं ओटोरिक्शा ड्राईवरों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल न्यु भूपालपुरा में आधार फाउण्डेशन के साथ हुआ। इस अभियान का उद्देश्य बाल वाहिनी संचालको को सेफ ड्राईविंग, यातायात नियमों स्कूल बस के माप दंडो आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही फाउण्डेशन के नारायण चौधरी जी ने बताया कि भारतीय सडकों का सफर बहुत जोखिम भरा है, भारत में अधिकतर लोग सडक दुर्घटनाओं को दुर्भाग्यवश घटी घटना मानते है जबकि यह सुरक्षा व सावधानी नियमों का पालन नहीं करने की वजह से उत्पन्न होने वाली एक त्राासदी हैं। लोग सडकों पर सावधान व सुरक्षित चलने की बजाए दुर्घटनाओं को टालने के लिए निबू मिर्ची व काली बिल्ली जैसे अंधविश्वासों पर भरोसा करते हैं, जो बिलकुल गलत है। साथ ही सबसे बडी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बच्चों को लाने ले जाने वाले बाल वाहिनी चालकों की होती है। सी.पी.एस. की निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा ने बताया कि सडक दुर्घटना के अनेक कारण है, लेकिन इनका समाधान एक ही है कि हम बदलेंगे तभी देश बदलेगा व दुर्घटनाओं की दर में कमी आएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन लाल जी जैन व उपाध्यक्ष शब्बीर जी मुस्तफा थे जिन्होने सभी को सुरक्षित मार्ग, सुरक्षित वाहन, सुरक्षित सडक उपयोग कर्ता की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम राठौड ने रोड सेफटी क्लब के माध्यम से स्कूल में संचालित होने वाली समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला व दुर्घटनाओं की दर में कमी लाने हेतु स्कूल प्रशासन की तरफ से हर संभव साथ देने का समर्थन किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.