तीन दिवसीय सामुदायिक कार्य एवं समाज सेवा शिविर शुरू

( 13258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 20 12:01

डॉ. घनश्यामसिंह भीण्डर

तीन दिवसीय सामुदायिक कार्य एवं समाज सेवा शिविर शुरू

उदयपुर।  जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्विद्यालय) के जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के जनभारती सामुदायिक केंद्र, कानपुर और लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय, डबोक के संयुक्त तत्वावधान में छात्र- प्राध्यापकों का तीन दिवसीय सामुदायिक कार्य एवं समाज सेवा शिविर का आयोजन आज शुरू हुआ।

निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन आज छात्र-प्राध्यापकों ने जनभारती सामुदायिक केंद्र, कानपुर आकर केंद्र की गतिविधियों की जानकारी ली और साथ ही केंद्र पर श्रमदान कार्य भी किया। तीन दिन तक चलने वाले इस सामुदायिक एवं समाज सेवा शिविर में प्रथम दिन छात्र-प्राध्यापकों द्वारा केंद्र पर एवं केंद्र के बाहर आस-पास श्रमदान, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का भित्ति-चित्रण का कार्य किया जाएगा, दूसरे दिन कानपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्रामवासियों से उनकी सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति के बारे में जानने के लिए अनुसूची का उपयोग किया जाएगा। शिविर के अंतिम दिन कानपुर गांव में छात्र- प्राध्यापकों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय के डॉ हरीश चौबीसा, केंद्र उपव्यवस्थापक डॉ सोनू बडाला, कानपुर वार्ड पंच विशाल पटेल, लक्ष्मण रेबारी, पन्ना लाल मेघवाल, राकेश रजक, प्यारी डांगी ने छात्र-प्राध्यापकों को केंद्र एवं केंद्र से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.