अब ATM कार्ड को कर सकेंगे Switch ON, Switch OFF

( 7260 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 20 11:01

अब ATM कार्ड को कर सकेंगे Switch ON, Switch OFF

मुंबई। रिजर्व बैंक ने बुधवार को बैंकों तथा कार्ड जारी करने वाली अन्य कंपनियों से ग्राहकों को उनके डेबिट या क्रेडिट अथवा आभासी कार्ड स्वयं से बंद करने और उसे खोलने (स्विच ऑन और स्विच ऑफ) की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। ग्राहकों को इस तरह का विकल्प मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम मशीन जैसे माध्यमों से मिल सकता है। इस कदम का मकसद कार्ड के जरिये डिजिटल लेन-देन को और सुरक्षित बनाना है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.