लिवर को सात दिनों तक रखा जीवित

( 6173 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 20 07:01

लिवर को सात दिनों तक रखा जीवित

लंदन । शोधकर्ताओं ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो हमारे लिवर में आई खराबियों की मरम्मत तो कर ही सकती है। साथ ही उसे एक सप्ताह तक शरीर के बाहर भी सुरक्षित और जिंदा रख सकती है। शोधकर्ताओं का मानना है कि अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में यह मशीन अभूतपूर्व बदलाव ला सकती है, क्योंकि वर्तमान में अंग प्रत्यारोपण के लिए हमारे पास जो सुविधाएं मौजूद हैं, उनमें कुछ घंटों के भीतर एक शरीर से किसी अंग को निकालकर दूसरे शरीर में प्रत्यारोपित किया जाता है। ज्यादा देर होने पर इस बात की आशंकाएं बढ़ जाती हैं कि उस अंग की कोशिकाएं मृत हो जाएं। ऐसे में नई मशीन अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.