केन्द्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण ने भटनागर को सौंपी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी

( 2535 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 20 04:01

हिमालयन बायोलॉजिकल पार्क का करेंगे मूल्यांकन

केन्द्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण ने भटनागर को सौंपी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी

उदयपुर / भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत केन्द्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण ने महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए सिक्किम के हिमालयन जूलोजिकल पार्क के मूल्यांकनकर्त्ता की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्राधिकरण की डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल डॉ. सोनाली घोष द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार भटनागर को सिक्किम के गंगटोक में बुलबुले स्थित हिमालयन जूलोजिकल पार्क को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से मूल्यांकनकर्त्ता नियुक्त किया गया है। उन्हें इस जूलोजिकल पार्क का 100 से अधिक विविध बिन्दुओं पर विस्तृत मूल्यांकन करते हुए जनवरी माह में ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.