दिव्यांगों ने उड़ाई पतंग

( 4347 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 20 12:01

दिव्यांगों ने उड़ाई पतंग

उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान में बुधवार को मकर संक्रान्ति पर्व दिव्यांगों ने भी बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया। उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकर खुले आसमान में पतंगबाजी का भी आनंद लिया। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि संस्थान में निःशुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी तथा कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न भागों से आएं दिव्यांगों ने विविध खेलों और अनुष्ठान में भाग लिया। उन्हें तिल से बनी विविध मिठााईयां बांटी गई। संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ’मानव’ ने त्रिदिवसीय पुण्य संक्रांन्ति प्रवचन कार्यक्रम के समापन पर कहा कि जो दूसरों की पीड़ा को अपना लेेते है, वे जीवन में आनंद का अनुभव करते है और उनकी हर समस्या का समाधान ईश्वर करते है। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों, दिव्यांगों एवं साधकों ने सूर्यमंत्र का संवेद स्वरों से पाठ भी किया। संचालन महिम जैन ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.