Fixed Deposit से कहीं ज्यादा रिटर्न दे रहा है यह NCD

( 3480 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 20 09:01

Fixed Deposit से कहीं ज्यादा रिटर्न दे रहा है यह NCD

नई दिल्ली । हर कोई चाहता है कि उसे अपने निवेश पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिले। इसके लिए निवेशक को मार्केट के बारे में अवेयर रहने और नए विकल्पों के बारे में जानकारी रखने की जरूरत होती है। इस समय ज्यादातर बैंक एफडी (FD) पर कम ब्याज दे रहे हैं। पिछले एक साल की बात करें, तो शीर्ष बैंकों ने अपने डिपॉजिट रेट को 55 से 100 आधार अंकों तक कम किया है। इस समय SBI 6.10 फीसद, HDFC व कोटक बैंक 6.3 फीसद और ICICI Bank 6.2 फीसद ब्याज दे रहा है। सरकारी बॉन्ड की बात करें, तो सात साल के सरकारी बॉन्ड का रिटर्न भी 7.75 फीसद है। वहीं, कुछ निवेश विकल्प ऐसे भी हैं, जो 9 फीसद से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.