जम्मू क्षेत्र में बहाल नहीं हुई इंटरनेट सेवाएं

( 4510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 20 09:01

जम्मू क्षेत्र में बहाल नहीं हुई इंटरनेट सेवाएं

जम्मू। मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं को बहाल करने के प्रशासन के आदेश के बावजूद बुधवार को जम्मू क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सुबह यह सेवाएं शुरू नहीं हुईं। एक दिन पहले प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों विशेषकर अस्पताल और बैंक जैसी अत्यावश्यक सेवाएं देने वाले संस्थानों में इंटरनेट सेवाएं बहाल करने का आदेश दिया था। बहरहाल जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अभी शुरू नहीं हुई है क्योंकि लोगों के मोबाइल फोनों पर इंटरनेट डेटा के संकेत नहीं मिल रहे हैं। हालांकि संभागीय प्रशासन ने कहा कि इंटरनेट सेवाएं एक्टिवेट कर दी गई हैं लेकिन इन्हें धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा और प्रक्रिया जारी है।  जम्मू क्षेत्र के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इन्हें एक्टिवेट कर दिया गया है लेकिन शुरू धीरे-धीरे किया जाएगा। प्रक्रिया जारी है।’’


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.