भारत और चीन को अच्छे पड़ोसियों की तरह महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाना चाहिए-जयशंकर

( 5166 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 20 09:01

भारत और चीन को अच्छे पड़ोसियों की तरह महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाना चाहिए-जयशंकर

नई दिल्ली में रायसीना संवाद में, भारत प्रशांत क्षेत्र में भारत को बड़ी भूमिका निभाने की कई देशों की मांग पर एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत व्यापारियों की तरह व्यवहार नहीं करता।अमरीका और ईरान के बीच के तनाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों ही सम्प्रभुत्ता सम्पन्न देश हैं और इन्हें ही आपस में निपटना है।भारत-चीन सम्बंधों की चर्चा करते हुए विदेशमंत्री ने कहा कि यह पड़ोसी देश पर निर्भर करता है कि वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर समस्याओं से कैसे निपटता है।उन्होंने कहा कि ये दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है कि समझौतों में बराबरी बनी रहे। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के विरूद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विविधता वाला देश है और विश्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.