यूक्रेन विमान हादसे पर संयुक्‍त अरब अमारात ने संवेदना जतायी

( 3182 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 20 07:01

यूक्रेन विमान हादसे पर संयुक्‍त अरब अमारात ने संवेदना जतायी

संयुक्‍त अरब अमारात के राष्‍ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान ने पिछले सप्‍ताह तेहरान के पास यूक्रेन विमान हादसे पर यूक्रेन के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर जे‍लि‍न्‍स्की को संवेदना संदेश भेजा है। अमारात समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि उप राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्‍मद बिन राशिद अल मखदूम और अबूधाबी के क्राउन प्रिंस और वहां के सशस्‍त्र बलों के सर्वोच्‍च उप कमांडर शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नह्यान ने भी यूक्रेन के राष्‍ट्रपति को संवेदना संदेश भेजे हैं। हादसे के शिकार यूक्रेन विमान में 176 यात्री और चालक दल के सदस्‍य सवार थे। पिछले सप्‍ताह तेहरान के इमाम खमेनई हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुंरत बाद ईरान ने गलती से उसे मार गिराया था। हादसे में कोई जीवित नहीं बचा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.