अरावली कॉलेज ऑफ नर्सिग में मनाया मकर संक्रांति पर्व

( 6140 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 20 05:01

Dinesh Patel

अरावली कॉलेज ऑफ नर्सिग में मनाया मकर संक्रांति पर्व

उदयपुर।  उमरडा स्थित ’’एसीएन हिल्स‘‘ में अरावली कॉलेज ऑफ नर्सिग में मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं, स्टॉफ ने आनन्द एवं उल्लास के साथ पतंगबाजी, सितोलिया, वॉलीबाल, साथ ही तिल, गुड, खिचडी, फल आदि का भरपुर हर्षोल्लास के साथ आनन्द लिया।

 संस्था के डायरेक्टर गोविन्द दीक्षित बताया कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर इस पर्व को मनाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में आतें है। मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी का धरती पर अवतरण हुआ था। यही वजह है कि इस दिन ’गंगा‘ नदी में स्नान करने का बहुत बडा महत्व माना जाता है।

    इस मौके दिनेश डांगी ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के निदेशक डॉ. निशा दीक्षित, गिरीश जैन, नारायण मेघवाल, प्रदीप जैन, समीर जैन, राहुल कुमावत, उपासना पुजारी, दिनेश, जितेन्द्र कुंवर इत्यादि ट्यूटर उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.