औद्योगिक हानिकारक अपशिष्ट एवं ई-वेस्ट प्रबन्धन पर राज्यस्तरीय संगोष्ठी आज

( 13170 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 20 05:01

औद्योगिक हानिकारक अपशिष्ट एवं ई-वेस्ट प्रबन्धन पर राज्यस्तरीय संगोष्ठी आज

उदयपुर । उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा उदयपुर इण्डस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल तथा फैक्ट्रीज व बॉयलर्स निरीक्षण विभाग के सहयोग से आज बुधवार, दिनांक १५ जनवरी २०२० को प्रातः १० बजे से एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

अध्यक्ष श्री रमेश सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में फैक्ट्रीज व बॉयलर्स निरीक्षण विभाग तथा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी अपने विचार व्यक्त करेंगे एवं अपशिष्ट प्रबन्धन से सम्बन्धित सरकारी नियमों पर विस्तृत जानकारी देंगे।

मानद महासचिव श्री प्रतीक हिंगड ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण एवं अपशिष्ट प्रबन्धन से सम्बन्धित उद्योगों, प्रोफेशनल्स एवं इन विषयों को लेकर विभिन्न संकायों में पढ रहे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में उदयपुर स्थित राजस्थान वेस्ट मैनेजमेन्ट प्रोजेक्ट के अधिकारी भी अपशिष्ट प्रबन्धन पर तकनिकी जानकारी साझा करेगें एवं अपशिष्ट उत्सर्जित करने वाले उद्योगों से आये प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे।

भवदीय,

वास्ते उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री

अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.