बच्चों के साथ मनाया मकर सकं्रान्ति पर्व

( 3829 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 20 14:01

बच्चों के साथ मनाया मकर सकं्रान्ति पर्व

उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना ने आज चित्र्कूटनगर महिला थाना स्थित गवर्मेन्ट चिल्डन होम के बच्चों के साथ मकर सक्रान्ति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।

क्लब अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को उपहार, खेल सामग्री, स्टेशनरी,फूड पैकेट,फल आदि वितरीत किये। कार्यक्रम में अशोक पालीवाल,सचिव राजेश शर्मा,भानूप्रतापसिंह धायभाई,राकेश सेन, डॉ. महीप भटनागर,प्रवीण जोशी,तारिका धायभाई ने बच्चों के साथ कि्रकेट मैच भी खेला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.