ज्‍वालामुखी विस्‍फोट को लेकर फिलीपींस में अलर्ट

( 4430 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 20 11:01

ज्‍वालामुखी विस्‍फोट को लेकर फिलीपींस में अलर्ट

मनीला । फिलीपींस (Phillipines) में ताल ज्‍वालामुखी (Taal Volcano) के संभावित विस्‍फोट (Eruption) को लेकर मंगलवार को यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल, इस ज्‍वालामुखी से निरंतर लावा (Lava) और धुआं (Fumes) का निकलना जारी है। अलर्ट को देखते हुए यहां से 30,000 से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचा दिया गया है। बता दें कि 12 जनवरी को फिलीपींस के ताल ज्वालामुखी में लावा उगलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसी दिन यहां रात में करीब 75 भूकंप के झटके दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में ज्‍वालामुखी से 500 मीटर ऊंचाई वाला लावा के साथ जो धुआं निकला है वह 2 किमी की दूरी तक पसरा हुआ है। फिलीपींस के वोलकैनोलॉजी (PHILVOCS) इंस्‍टीट्यूट के हवाले से Efe न्‍यूज ने यह जानकारी दी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.