सिन्धी समाज का प्रथम मिनी परिचय सम्मेलन (व्यक्तिगत समन्वय) कार्यक्रम दिनांक 26 जनवरी को

( 12247 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 20 08:01

Kamlesh Rajani

सिन्धी समाज का प्रथम मिनी परिचय सम्मेलन (व्यक्तिगत समन्वय) कार्यक्रम दिनांक 26 जनवरी को

उदयपुर।पूज्य सिन्धी साहिती पंचायत, संस्था उदयपुर द्वारा संचालित "मिनी परिचय सम्मेलन" के लिए बैठक रखी गई।

पूज्य सिन्धी साहिती पंचायत, संस्था,उदयपुर के तत्वावधान में समस्त सिन्धी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए योग्य जीवनसाथी के चयन हेतू प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को मिनी परिचय सम्मेलन (व्यकिगत समन्वय) प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान- सन्त कँवरराम भवन ई-ब्लाक सेक्टर न 14, उदयपुर-राज. पर आयोजित किया जावेगा ।

पूज्य सिन्धी साहिती पंचायत संस्था उदयपुर के अध्यक्ष श्री तीरथदास नेभनानी ने जानकारी दी कि समिति मे पुर्व पंजीकृत प्रत्याशी अपने अभिभावकों के साथ (नि:शुल्क) तथा अन्य ईच्छुक अभिभावकगण अपने परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों एवं अपने पुञ-पुञियों का नाम नियमानुसार पंजीकरण अथवा नवीनीकरण कराकर प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को आयोजित प्रथम मिनी परिचय सम्मेलन मे व्यक्तिगत उपस्थित होकर बातचीत एवं समन्वय कर लाभान्वित होवें।

       बैठक मे  सचिव रामचंद्र चोटरानी जी, लक्ष्मण रामचंदानी,  प्रेमचंद सावनानी,  द्वारकादास,  अनूप जी,कमलेश राजानी,  श्रीमती उर्मिल नंदवानी,  श्रीमती जया पहलवानी आदि कार्यक्रम कि रुप रेखा बनाकर विचार व्यक्त किये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.