वेदपीठ पर मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में श्रीमद् ब्रम्हपुराण ज्ञान यज्ञ 11 से

( 9975 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jan, 20 03:01

वेदपीठ पर मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में श्रीमद् ब्रम्हपुराण ज्ञान यज्ञ 11 से

निम्बाहेडा। मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में वेदपीठ को भागवत पीठ के रूप में निरूपित करने की दृष्टि से पंचम सौपान के रूप में 11 से 15 जनवरी तक वेदपीठ परिसर में सायं 7 से रात्रि 10 बजे तक श्रीमद् ब्रम्हपुराण ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि इस पावन अवसर पर पुराण चिंतक एवं मर्मज्ञ आचार्य ऋषिकेश मिश्रा के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को श्रीमद् ब्रम्हपुराण कथा श्रवण का लाभ मिलेगा। उन्होनें बताया कि मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में वेदपीठ के आचार्यो एवं बटुको द्वारा प्रथम बार श्रीमद् ब्रम्हपुराण के 71 पारायण भी किये जायेंगे। वहीं महाकृष्ण पंचमी यानि 15 जनवरी को सूर्य महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कथा का विराम होगा जिसके तहत पुराण महात्म्य, शिवचरित्रम, सूर्यवंश की कथा, सूर्यकथा तथा सूर्य पूजन विधान सुनने का सौभाग्य मिलेगा। प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष मकर सक्रांति माघ कृष्णा पंचमी यानि 15 जनवरी को मनाई जायेगी उस दिन वेदपीठ के न्यासियों, कल्याण भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा अशक्त एवं निर्बलो को भोजन वस्त्र, पक्षियों को दाना, चिंटियों को कुलर एवं कल्याण गौशाला में गौसेवा करते हुए गायो को लापसी एवं हरा चारा खिलाकर पुण्य अर्जन के सुकृत्य किये जायेेंगे जिसमें कल्याण नगरीवासियों सहित अन्य श्रद्धालुओं की भागीदारी होगी। प्रवक्ता ने बताया कि मेवाड क्षेत्र में प्रथम बार ब्रम्हपुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन वेदपीठ की अनूठी पहल है। इस दृष्टि से कथा श्रवण के लिए कई श्रद्धालु आयेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.