ठिठुरन में मानवता की गर्माहट पहुंची जरूरतमंदों तक

( 4086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jan, 20 02:01

ठिठुरन में मानवता की गर्माहट पहुंची जरूरतमंदों तक

 उदयपुर, गिरते पारे के चलते सर्दी के कहर में बेहाल गरीब, निर्धन एवं जरूरतमंदों को ठिठुरन में राहत पहुंचाने के लिए नारायण सेवा संस्थान ने बुधवार की रात में कच्ची बस्तियों एवं सड़क किनारे बसर करने वालों को ऊनी वस्त्र बांटे। संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल ने बताया कि बेघर-अनाथों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल, स्वेटर, वस्त्र, जैकेट, मौजे, एवं गुड़ की बनी पपड़ियां बांटकर मानव सेवा का धर्म निभाया। 100 कम्बल, 80 स्वेटर, 150 वस्त्र, 50 जैकेट और 200 जोड़ी मौजे बांटे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.